तुषार गाँधी का बड़ा बयान, कहा- गांधी की हत्या के मामले में सावरकर को कोर्ट ने कभी निर्दोष नहीं कहा

नई दिल्ली: वीर सावरकर को भारत रत्न दिए जाने की मांग के बीच महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने कहा है कि भले ही महात्मा गांधी की हत्या के मामले में सावरकर दोषी साबित नहीं हुए, किन्तु अदालत ने उन्हें निर्दोष भी नहीं कहा था। एक कार्यक्रम में तुषार गांधी ने कहा है कि अदालत ने सिर्फ ये कहा था कि 'हमारे पास पर्याप्त सबूत नहीं हैं।' तुषार ने कहा कि ये आवश्यक है कि बापू की हत्या के पीछे असल मंशा और साजिश को समझा जाए।

तुषार गांधी ने आगे कहा है कि, 'सावरकर को भले ही इस मामले में बरी कर दिया गया, किन्तु अदालत ने कभी भी उन्हें निर्दोष नहीं कहा था। अदालत ने सिर्फ इतना कहा है कि हमारे पास पर्याप्त सबूत नहीं हैं कि उन्हें दोषी साबित किया जाए। हमें ये अवश्य याद करना चाहिए जबकि संघी विचार वाले उन्हें भारत रत्न देने की मांग कर रहे हैं।'

इसके साथ ही तुषार ने कहा है कि, 'मुझे लगता है कि ये आवश्यक है कि इस समय हम बापू की हत्या के पीछे के असल इरादा और साजिश को समझें जबकि बापू की हत्या के संरक्षक को भारत रत्न देने पर विचार हो रहा है।' आपको बता दें कि महाराष्ट्र में भाजपा ने अपने मैनिफेस्टो ने वीर सावरकर को भारत रत्न दिलवाने का वादा किया है, जिसके बाद से ये नया विवाद खड़ा हुआ है।

लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई टली, इस बार भी परिवार के साथ नहीं मनेगी दिवाली और छठ

कांग्रेस को अब भी आस, हरियाणा में बन जाएगी सरकार....

हरियाणा चुनाव: निर्दलीय MLA रणधीर गोलान ने किया समर्थन का ऐलान, कहा- भाजपा मेरी माँ

 

Related News