बेटियों को लेकर रश्मि गुप्ता ने कही इतनी बड़ी बात

इन दिनों तो लगभग सभी टीवी शोज़ समाज में फैली बुराई या फिर किसी सामाजिक मुद्दों पर ही आधारित होते है. इन शोज़ के जरिये समाज की बुराइयों को जड़ से खत्म करने की एक कोशिश की जाती है. ऐसा ही एक शो तमिल भाषा में प्रसारित होने वाला डेली सोप 'वाणी रानी' है. इस शो में मुख्य किरदार निभाने वाली अभिनेत्री 'रश्मि गुप्ता' इन दिनों काफी सुर्खियों में चल रही है. दरअसल इस शो में रश्मि का जो किरदार है वो बेटियों को बढ़ावा देने वाला है. रश्मि का किरदार समाज की सभी बेटियों पर गर्व महसूस करता है और साथ ही सभी लोगो को भी गर्व महसूस करने के लिए प्रेरित करता है. रश्मि के किरदार का मानना है कि बेटिया बेटो के बराबर ही होती है.

रश्मि अपने किरदार पर गर्व महसूस करती है. हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान रश्मि ने अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा कि, "शो में अब मेरी कहानी मेरे पिता के अंतिम संस्कार पर केंद्रित है और जैसा कि मेरे भाई मेरे पिता के पार्थिव शरीर को ले जाने से मना कर देते हैं, तो वह मैं होऊंगी, जो सारी बाधाओं का सामना करते हुए अंतिम संस्कार की रस्म करेगी. तो, यह निश्चित रूप से समाज को प्रेरित करेगा कि बेटियां, बेटों के समान ही हैं." आपको बता दे टीवी शो 'वाणी रानी' का प्रसारण एंड टीवी चैनल पर होता है.

Photos : ननद की शादी में ऐसी दिखी अंकिता भार्गव

पुरु छिब्बर ने कहीं रिद्धिमा पंडित के लिए ये बात

'चिड़ियाघर' की मयूरी मेकओवर के बाद हो गई है इतनी हॉट

 

Related News