अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: देश की बेटियों की यह समस्याएं दूर करना चाहती हैं टीवी अभिनेत्रियां

आप सभी को बता दें कि हर साल 8 मार्च को मनाया जाने वाला अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सभी महिलाओं को समर्पित होता है. ऐसे में इस दिन महिलाओं के अधिकारों को लेकर खूब बातें होती हैं, राजनीतिक दल भी इस दिन तमाम वादे करते हैं. अब इन सभी में फिल्मों और टेलीविजन में काम करने वाली महिला कलाकार भी अपनी बातें रखती हैं. हाल ही में टीवी की कई एक्ट्रेस ने इस बारे में बातें की है जो हम आपको बताने जा रहे हैं आइए जानते हैं.

भारती सिंह - रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में नजर आने वाली कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'मुझे देश की बेटीयों की एक समस्या को दूर करने का मौका मिले तो वह सबसे पहले लड़कियों की रात में निकलने वाली समस्या दूर करना चाहूंगी क्योंकि लड़का अगर रात को निकल सकता है तो लड़की क्यों नहीं? लड़कियों को खास सुरक्षा मिलने का इंतेजार ना करें, और क्यों ध्यान दें लड़कियों की सुरक्षा का. आप खुद ही अपनी सोच बदलो ना, एक लड़का अगर अपनी बाइक पर रात को 2-3 बजे बाहर निकल सकता है तो लड़की क्यों नहीं?''

राधा भट्ट - आपको बता दें कि टेलीविजन अभिनेत्री राधा भट्ट ने इस बारे में कहा, “अगर देश की बेटियों की एक समस्या को दूर करने कामुझे मौका मिले तो मैं सबसे पहले लड़कियों के लिए कोटा सिस्टम लाना चाहूंगी ताकि हर लड़की को बराबरी की पढ़ाई का हक मिल सके. लड़कियों के लिए स्कूल कॉलेजों में सीटें रिजर्व होनी चाहिए. ऐसा हो सके तो फिर आगे उन्हें किसी तरह के रिजर्वेशन की जरूरत नहीं होगी. बराबर की पढ़ाई करके ही बेटियां आगे जा सकती हैं और लिंग आधारित भेदभाव को खत्म कर सकती हैं.

अनुष्का सेन - इन दिनों टीवी शो खूब लड़ी मर्दानी, झांसी की रानी में लीड रोल कर रहीं अनुष्का सेन ने कहा, ''देश की बेटियों की एक समस्या को दूर करने का मुझे मौका मिले तो मैं शिक्षाव्यवस्था की खामियों को दूर करना चाहूंगी. लड़कियां अब स्कूल जाने लगी हैं पर उसके बाद भी उन्हें कई प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ता है. मुझे बड़ा दुख होता है जब भी मुझे पता चलता है कि किसी लड़की को उसके लड़की होने पर पढ़ाई करने सो रोका गया था. मैं बस यह चाहती हूं की उनकी पढ़ाई में कोई बाधा ना आए. साथ ही साथ लड़कियों का जल्दी विवाह भी नहीं करना चाहिए.''

रुबीना दिलायक - इन दिनों शक्ति- अस्तित्व के अहसास की शो में नजर आ रहीं रुबीना ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ''मुझे अगर देश की बेटियों की एक समस्या को हल करने का मौका मिले तो मैं चाहूंगी कि हर लड़की इज्ज़त मिले और उनको दबाया ना जाए. अगर हम सब मिलकर इस लड़ाई में एक दूसरे का हाथ बटाएं तो दुनिया से ही इस प्रकार का अंतर खत्म हो जाएगा और सभी लड़के लड़कियों को एक समान नज़रिए से देखा जाएगा.''

18 मार्च से इस समय दिखाया जाएगा 'ये रिश्तें है प्यार के' शो

'ये हैं मोहब्बतें' के ऑफ एयर होने को लेकर अनीता हसनंदानी ने किया बड़ा खुलासा, कहा -'अफवाह है...'

टीवी पर वापसी करने के सवाल पर अंकिता लोखंडे ने दिया यह जवाब

Related News