आप सभी को बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी टीआरपी रिपोर्ट सामने आ चुकी है और इस बार भी हमेशा की तरह फैंस के दिल में और उनके घर के टीवी स्क्रीन में खास जगह बनाने के लिए नागिन 3 की एंट्री हुई है नागिन 3 एक बार फिर से टॉप पर आ गया है और उसने दर्शकों का दिल अपने नाम कर लिया है. वहीं बिग बॉस 12 इस बार भी अपने सभी ट्विस्ट और टर्न के बावजूद दर्शकों के दिल में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाया है और वह अब भी टीआरपी लिस्ट से बाहर ही है. इसी के साथ आॅनलाइन रेटिंग में जहां बिग बॉस ने टॉप 10 में जगह बनाई है वहीं टीवी की टीआरपी रेटिंग में बिग बॉस पूरी तरह से बेघर होता दिखाई दे रहा है. इसी के साथ लंबे समय बाद नंबर 2 पर कुंडली भाग्य और नंबर 3 पर कुमकुम भाग्य अपनी जगह बनाने में कामयाब हुआ है और जमकर दोनों के बीच जंग छिड़ गई है. आइए देखते हैं इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट. नंबर 1 नागिन 3 नंबर 2 कुंडली भाग्य नंबर 3 कुमकुम भाग्य नंबर 4 कुल्फी कुमार बाजेवाला नंबर 5 ये रिश्ता क्या कहलाता है नंबर 6 शक्ति अस्सितव के अहसास की नंबर 7 कौन बनेगा करोड़पति नंबर 8 इश्क सुभान अल्लाह नंबर 9 तारक मेहता का उल्टा चश्मा नंबर 10 जी रिश्ते अवार्ड 2018 हिमाचल की सैर पर निकली टीवी की ये तीन हसीनाएं बिग बॉस ने लटकाई सभी घरवालों पर तलवार, अब होगा बड़ा हंगामा बिग बॉस 12: दीपिका के सपोर्ट में उतरी बिग बॉस 7 की विनर, कह दी इतनी बड़ी बात