दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस अपनी नई बाइकTVS Apache RTR 310 के लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी अपनी इस बाइक को इस साल जुलाई में पेश सकती है। कुछ दिनों पहले खबर आई थी इसकी तस्वीर लॉन्च होने से पहले ही इंटरनेट पर लीक हो गई थी। बाजार में आने के बाद इस बाइक का मुकाबला KTM RC 390, Kawasaki Ninja 300, Yamaha R3 और आने वाले Benelli Tornado 302R से रहेगा। आइए जाने इसकी खासियत- 1.Apache RTR 310 के कॉन्सेप्ट मॉडल को ऑटो एक्सपो 2016 में पेश किया गया था। इस 2.कॉन्सेप्ट मॉडल का नाम Akula 310 रखा गया था। 3.Akula 310 में कॉर्बन फाइबर बॉडी और रेस स्पेशिफिकेशन्स पार्ट्स शामिल थे। 4.इसके दो यूनिट नजर आए हैं, एक यूनिट मैट ब्लू कलर में नजर आया है वहीं दूसरे यूनिट में मैट ग्रे पेंट है। 5.इस बाइक में LED पॉयलट लैंप के साथ ट्विन प्रोजेक्टर हेडलैंप्स दिए गए हैं। 6.मोटरसाइकल में AHO फीचर भी शामिल है। 7.दूसरी USD फ्रंट फोर्क्स, हैंडलबार्स पर क्लिप, स्प्लिट सीट, मोनो शॉक रियर सस्पेंशन, पेटल डिस्क और ABS मौजूद हो सकते हैं। 8.TVS Apache RTR 310 में 313cc इंजन दिया गया है जो 34bhp और 28Nm का पिक टॉर्क पैदा करती है। 9.भारत में लॉन्च होने के बाद इसकी कीमत 1.5-1.8 लाख रुपये तक हो सकती है। होंडा ड्रीम युगा बाइक का पढ़े रिव्यू जानिए निसान सनी की खूबियां, क्या है इसकी कीमत कुछ इस तरह नजर आयेगी ऊबर की उड़ने वाली 'टैक्सी' इन तरिकों से बचा सकते हैं अपने कार फ्यूल