1 जुलाई से देश में GST लागू होने के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर में बाइक्स की कीमतों में बदलाव आये है. एक तरफ जहाँ 350 cc इंजन वाली बाइक्स की कीमतें बढ़ गई है तो वहीं छोटी बाइक्स की कीमतों में छूट देखने को मिल रही है. इसी श्रेणी में देश की बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनियों में से एक TVS ने भी अपनी बाइक की कीमतों में 3500 रुपये तक की कटौती कर दी है. ये कटौती TVS की बाइक्स स्पोर्ट, स्टार सिटी, अपाचे, जुपिटर और वेगो शामिल है. TVS सीईओ के एन राधाकृष्णनन ने बताया कि GST लागू होने के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर में पहले की अपेक्षा बिजनेस और भी आसान हो जाएगा. हालाँकि GST लागू होने के बाद ही बाकी बातें बताई जा सकती है. अगर आप भी TVS की कोई भी बजट बाइक खरीदना चाहते है तो छूट का लाभ ले सकते है. हालाँकि ये छूट अलग-अलग राज्यों और एक्स शोरूम की कीमतों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है. GST की वजह से ये बाइक्स हो गई है महँगी, जानिए कौन कौन से बाइक्स है इसमें? Moto Guzzi के ब्रेकिंग सिस्टम में गड़बड़ी, वापस बुलाये ये 5 मॉडल GST इम्पैक्ट : KTM ने बढ़ाई अपनी बाइक्स की कीमतें