दुनिया कि जानी मानी दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर की बिक्री में लगातार बढ़ोत्तरी नजर आय़ी हैं। आकड़ो के मुताबित मार्च 2017 में टीवीएस की बिक्री में लगभग 10 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई है। कंपनी के मुताबित मार्च महीने में 232,517 यूनिट्स बेची गई है, जबकि 2016 में मार्च महीने की बिक्री 256,341 यूनिट्स ही थीं। कंपनी व्दारा जारी आकड़े के मुताबित टीवीएस मार्च 2017 की की कुल बिक्री 10.7 प्रतिशत से बढ़कर 226,643 यूनिट्स रही हैं। वही मार्च 2016 में यह बिक्री 250,979 यूनिट्स थीं। घरेलू बाजार में टू-व्हीलर्स की बिक्री 8.4 फीसद बढ़कर 216,995 यूनटि्स रही हैं, जबकि मार्च 2016 में 200,190 यूनिट्स थीं। स्कूटर्स की मार्च 2016 में 23.5 प्रतिशत की वृध्दि के साथ 84,173 यूनिट्स बिकी, जबकि कंपनी ने मार्च 2016 में 68,161 यूनिट्स बेची थीं। इसके अलावा कंपनी ने कुल निर्यात में 38,462 यूनिट्स के साथ 23.6 प्रतिशत की वृध्दि दर्ज की है, जबकि मार्च 2016 में कंपनी ने 31,121 यूनिट्स बेची थीं। BS-3 वाहनों पर बैन होने से ऑटो कंपनियों को हुआ 3,000 करोड़ का नुकसान अब बिना आधार कार्ड के नही बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, जाने क्यों फोर्ड ने किया 52,000 ट्रकों को रिकॉल