TVS Motor का कमाल, फरवरी 2019 की बिक्री में आया इतना गजब का उछाल

TVS Motor Company द्वारा फरवरी 2019 की सेल्स रिपोर्ट जारी की गई है. बताया जा रहा है कि 3 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 299,353 यूनिट्स की कुल बिक्री इस दौरान हुई है, जबकि फरवरी 2018 में कंपनी ने 290,673 यूनिट्स सेल की थी. 

टू-व्हीलर

टू-व्हीलर्स की बिक्री में 2 फीसद की बढ़त के साथ फरवरी 2019 में 285,611 यूनिट्स बिकी है, जबकि फरवरी 2018 में यह आंकड़ा 280,942 यूनिट्स का था. इसमें घरेलू टू-व्हीलर की बिक्री फरवरी 2019 में 231,582 यूनिट्स है, जबकि फरवरी 2018 में यह आंकड़ा 230,353 यूनिट्स का था. साथ ही 

मोटरसाइकिल की बिक्री 8 फीसद की बढ़त के साथ फरवरी 2019 में 122,551 यूनिट्स रही है, जबकि फरवरी 2018 में 113,296 यूनिट्स सेल हुई थी. स्कूटर की बिक्री की बात करें तो 2019 में 86,935 यूनिट्स बिकी है और फरवरी 2018 में यह आंकड़ा 93,573 यूनिट्स का रहा था. 

थ्री-व्हीलर

कंपनी के थ्री-व्हीलर में 41 फीसद की बढ़त के साथ फरवरी 2019 में 13,742 यूनिट्स बेची है और फरवरी 2018 में यह आंकड़ा 9,731 यूनिट्स का था. 

निर्यात

निर्यात की आंकड़ों पर गौर करें तो यह भी कंपनी को इजाफा हुआ है. कंपनी का कुल निर्यात 14 फीसद की बढ़त के साथ फरवरी 2019 में 66,570 यूनिट्स आ पहुंचा है और फरवरी 2018 में यह आंकड़ा समान अवधि में 58,564 यूनिट्स का रहा था. इसमें टू-व्हीलर के निर्यात की बात करें तो 7 फीसद की बढ़त के साथ 54,029 यूनिट्स इस बार बाइक और इससे पहले इसी सामान अवधि में कंपनी की यानी कि फरवरी 2018 में 50,589 यूनिट्स टोटल यूनिट का आंकड़ा निर्यात का रहा था. 

 

 

 

इस नए और खास फीचर के साथ आई Honda CD 110 Dream और Navi, जानिए खासियत ?

शुरू हुई Royal Enfield Classic 350 ABS की बिक्री, जानिए क्या है कीमत ?

इन दो कंपनियों द्वारा दिया जा रहा है अपनी कारों पर बम्पर डिस्काउंट

Trek Bicycle ने Domane AL सीरीज की चार नई रोड बाइक्स को किया लॉन्च

Related News