दिग्गज दो पहिया निर्माता कंपनी त्वस ने हाल ही में अपनी Aprilia SR150 को दुनिया के सामने पेश किया था. इसका इंजन 11.4 बीएचपी की पॉवर जनरेट करने में सक्षम है. लेकिन कंपनी ने अब अपनी एक और दमदार स्कूटर पेश करने की तैयारी कर रही है जिसे TVS NTorq SXR 160 नाम के साथ पेश किया जायेगा. कंपनी का दावा है कि इसका इंजन 20 बीएचपी की पॉवर जनरेट करने में सक्षम है. खासकर रैली के लिए तैयार की गई इस स्कूटर में 160 सीसी, 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है. कंपनी के मुताबिक इस बाइक की टॉप स्पीड लगभग 120 किमी/घंटे जो NTorq 160 NXR को इंडिया में बेचीं जाने वाली कई 150 सीसी मोटरसाइकिल्स से भी तेज़ बनाता है. बता दें कि कंपनी ने इस स्कूटर को सिर्फ रैली के लिए बनाया है. ये इंडिया में आयोजित होने वाले 2018 के INRC रैली में स्कूटर केटेगरी में हिस्सा लेगी. जैसा की आप पिक्चर में देख सकते है कि कंपनी ने रैली के हिसाब से इस स्कूटर में नॉबी टायर्स और रेस ट्यून सस्पेंशन भी लगाया है. लुक्स के मामले में ये काफी हद तक प्रोडक्शन स्पेक TVS NTorq जैसी दिखती है. अब बेनेली लाने वाली है यह शानदार बाइक अगस्ता ने लांच की नई हैमिल्टन बाइक कभी ऑटो ड्राइवर था ये व्यक्ति, आज बनता है 2000 तरह की इडली