कंपनी ने अपने स्कूटर ब्रांड के 25 साल पूरे होने की खुशी में टीवीएस स्कूटी पेप प्लस एडिशन बाजार में उतार दिया है. स्कूटी पेप प्लस मैटे एडिशन की कीमत 44,764 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है, जो कि स्टैंडर्ड वर्जन के मुकाबले 1500 रुपये ज्यादा है. कंपनी अगर 1500 रुपये ज्यादा ले रही है तो उसके बदले दो नए कलर्स - कॉरल मैटे और एक्वा मैटे के साथ नया 3D एम्बलेम, फ्रेश ग्राफिक्स और बेहतर लुक के साथ एक टेक्सचर सीट दी हैं. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से KTM 790 Duke बाइक ट्रांसफॉर्मर की तरह है धांसू, जानिए अन्य फीचर आपकी जानकारी के लिए बता दे कि टीवीएस स्कूटी ब्रांड एक गेम चेंजर है और ये 25 साल पहले एंट्री-लेवल सेगमेंट में आया था.इसके साथ ही ये देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा है. कंपनी हमेशा से ही इस स्कूटर के जरिए युवाओं को और महिला राइडर्स को टार्गेट कर रही है. इस स्कूटर की कीमतें काफी आक्रामक रही है और साथ ही ये युवा खरीदारों के काफी किफायती भी रही हैं. KTM, Suzuki और Kawasaki के बाइक लवर्स है दीवाने, जानिए किस मोटरसाइकिल में है सबसे ज्यादा दम इस वाहन में कोई मैकेनिकल बदलाव कंपनी ने नहीं किया हैं. इस स्कूटर में कंपनी ने 87.8 सीसी, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर ईको थ्रस्ट इंजन दिया गया है जो 4.8 बीएचपी की पावर और 5.8 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. स्कूटर में एक टेलिस्कॉपिक और रियर में एक सिंगल शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है. इसके साथ ही इसमें ड्रम ब्रेक और CBS उपलब्ध कराया गया है. Hero Xtreme Sports से TVS Apache RTR 160 कितनी है पावरफुल, जानिए हर छोटी से छोटी जानकारी Destini 125 या Access 125 में से कौन सा स्कूटर है ग्राहकों के लिए किफायती और पावरफुल Burgman Street से TVS Ntorq कितनी है अलग, जानिए तुलना