19 सितंबर से Twitter में हो रहा है यह बड़ा बदलाव

ट्विटर जल्दी ही अपनी साइट पर बड़े बदलाव करने वाला है, जिसके चलते माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर  ऐसे बदलाव ला रहा है जिससे आप 140 कैरक्टर्स की लिमिट के अंदर ही बेहतर ढंग से ट्वीट कर सकेंगे. इससे पहले ट्विटर ने  इसी साल पुष्टि की थी कि ट्वीट में दिए जाने वाले 140 अक्षरों की लिमिट कायम रहेगी. किन्तु ट्विटर ने इतने ही अक्षरो में बेहतर तरीके से ट्वीट करने का एक उपाय निकाला है. जिसे माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर द्वारा 19 सितंबर से लागु किया जाएगा.

मिली जानकारी में पता चला है कि यूजरनेम के अलावा अब ट्वीट में मीडिया अटैचमेंट जैसे तस्वीरें, जिफ, वीडियो, पोल और कोट किए गए ट्वीट को ट्वीट के140 अक्षरों में नहीं गिना जाएगा. वही  ट्विटर यूज़र को अपने ट्वीट को ही रीट्वीट करने के लिए भी बटन देगी जिससे रीट्वीट व कोट किया जा सकेगा. हालांकि सूत्रों ने यह भी कहा है कि इसमें अभी और कुछ बदलाव किया जा सकता है.

भद्दे ट्वीट को इस फीचर्स से कर सकोगे हाईड

Related News