बॉलीवुड के खिलाडी नंबर वन यानी अक्षय कुमार की वाइफ 'ट्विंकल खन्ना' जो अपनी इंटेलिजेंसी और सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए काफी मशहूर है. हाल ही में ट्विंकल ने सेनिटरी पेड्स पर GST लगाने के केंद्र सरकार के फैसले पर आपत्ति जताई है. सेनिटरी पेड्स पर टैक्स लगाने को लेकर ट्विंकल ने एक तीखा जवाब केंद्र सरकार को दिया. उन्होंने कहा कि "महिलाओ को एक अलार्म दे दीजिए कि बार-बार वाशरूम न भागना पड़े." आपको बता दे कि जुलाई महीने से ही केंद्र सरकार ने एक देश, एक टैक्स की नीति पर GST का ऐतिहासिक फैसला लागू किया है. हालाँकि कुछ उत्पाद इसकी श्रेणी से अब भी बाहर है. लेकिन सेनिटरी पेड्स जैसे कई उत्पादों पर यह टेक्स लागू है. इस मुद्दे पर ट्विंकल ने कहा कि, 'हमें पैड पर GST नहीं चाहिए. दरअसल, हमें एक अलार्म की जरूरत है, जो हमें ओवरफ्लो के बारे में पहले से बता दे. ताकि महिलाओं को 100 बार वॉशरुम के चक्कर ना लगाने पड़े. इससे हमारा समय भी बचेगा. अगर ऐसा कुछ प्रोडक्ट मार्केट में आता है तो उस पर GST से हमें कोई परेशानी नहीं है.' इतना ही नहीं ट्विंकल ने करवाचौथ पर भी अपनी राय रखी और कहा कि, 'ज्यादातर महिलाएं करवाचौथ पर पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. मेरे खास दोस्त करन जौहर ने इसे अपनी फिल्मों में अमर बना दिया है. लेकिन मुझे नहीं लगता 3033 करोड़ देवी-देवता सच में इसे सुन रहे हैं. इसलिए महिलाओं से मेरा कहना है कि व्रत रखने से कोई फायदा नहीं होता.' आपको बता दे ट्विंकल अपने पति अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'पैडमैन' को प्रोड्यूस कर रही है. इस फिल्म में अक्षय के साथ सोनम कपूर और राधिका आप्टे काम कर रही हैं. और फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन कैमियो निभाते नजर आएंगे. बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर सलमान नहीं बल्कि इस सुपरस्टार के साथ कैटरीना ने मनाई नवरात्री 'मेरी दुनिया सिर्फ मेरे बच्चे है'- किम कार्द्शियां 'न्यूटन' नहीं है किसी फिल्म की कॉपी...