अभिनेत्री और राइटर ट्विंकल खन्ना ने सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के खिलाफ अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी जिसमें कोर्ट ने आदेश दिया सभी सिनेमा घरों में फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्र गान बजाया जाए। खबरों के मुताबिक, ट्विकंल ने हाल ही में एक काॅलम लिखा है। जिसमें उन्होंने लिखा कि मैं खुद उन लोगों को मानती है जिनकी आंखों में राष्ट्रगान सुनते ही आंसू आ जाते है। साथ ही ट्विंकल ने लिखा कि मैं इतनी जोर से राष्ट्रगान गाती हूं कि बच्चे भी झेंप जाते है। आगे ट्विंकल लिखती है कि जब में वाघा बाॅर्डर गई तो वहां गला फाड़कर ‘भारत माता की जय’ चिल्लाया था। इसके बाद ऐसी ही कुछ आवाज पाकिस्तान की तरफ से आ रही थी। राष्ट्रभक्ति मापने का कोई पैमाना नहीं इस लिए हम तेज आवाज से इसे माप लेते है। इतना ही नहीं ट्विंकल ने आगे लिखा कि मेरा दिमाग चकरा रहा है कि मैं खुद को कैसे राष्ट्रभक्त महसूस कर सकती हूं जब मैंने फिल्म बेफिक्रे का टिकट लिया है और थोड़ी देर बाद मुझे रणवीर को लाल रंग की तंग अंडरवियर में देखना है। हिमेश रेशमिया की म्यूजिक कंपनी के सीईओ ने किया सुसाइड आमिर का नहीं, ये है हमारी बेटियों का ‘दंगल’