हाल में मिली जानकारी में पता चला है कि सोशल नेटवर्किंग सर्विस ट्विटर गलत ट्वीट करने पर अब ब्लॉक कर देगा. ट्विटर द्वारा अकाऊंट पर अपमानजनक व आक्रामक व्यवहार करने वाले यूजर्स को लेकर उठाये गए इस अहम कदम में ट्विटर ने ऑनलाइन अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे यूजर्स के खिलाफ अकाऊंट को अस्थायी रूप से ब्लाॅक करने की व्यवस्था की है. जिसमे ऐसी कोई भी पोस्ट डालने पर ट्विटर अकॉउंट टैम्परेरी ब्लॉक हो जायेगा. बताया गया है कि ट्विटर जिन शब्दों को गलत मानता है उनका इस्तेमाल करने पर यूजर का अकाउंट 12 घंटों के लिए ब्लाॅक कर दिया जाएगा. इसके साथ ही यूजर के अकाऊंट पर 'टाइम आउट' शो होने लगेगा. इसके बाद केवल इस 'टाइम आउट अकाऊंट को फाॅलो करने वाले लोग ही इसे देख पाएंगे. ट्विटर द्वारा इस नयी व्यवस्था से उम्मीद की जा रही है कि इससे यूजर्स को आक्रामक व्यवहार करने वाले लोगों से राहत मिलेगी. तथा गलत ट्वीट करने वालो पर रोक लगाई जा सकेगी. Whatsapp पर कर पाएंगे वीडियो स्टेट्स अपलोड डिजिटल भुगतान के लिए भारत सरकार लांच कर रही है नया IndiaQR एप फेसबुक लेकर आने वाली है यह शानदार फीचर, विडियो बनेगे और इंटरेस्टिंग