नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी Tesla के CEO एलन मस्क ने पिछले दिनों में 44 अरब डॉलर में माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter को खरीदा था। मगर, प्लेटफॉर्म पर फर्जी अकाउंट्स की तादाद को लेकर अब उन्होंने कहा है कि यह डील फिलहाल होल्ड पर है।इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी टेस्ला के CEO एलन मस्क ने हाल ही में Twitter का सौदा किया था। मगर शुक्रवार को उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि यह डील फिलहाल रोक दी गई है। इसके पीछे एलन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर फर्जी या स्पैम अकाउंट्स की लंबित जानकारी को वजह बताया है। मस्क ने कहा कि यह गणना बताती है कि प्लेटफॉर्म पर फर्जी या स्पैम अकाउंट्स की तादाद पांच फीसदी से कम है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही Twitter ने कहा था कि पहली तिमाही के दौरान इसके मोनेटाइजेबल दैनिक सक्रिय यूजर्स में फर्जी या स्पैम अकाउंट्स की तादाद 5 फीसदी से कम रही है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म Twitter के पहली तिमाही में 22.90 करोड़ यूजर्स ऐसे थे, जिनको विज्ञापन मिले थे। एलन मस्क ने ट्विटर का सौदा करने के बाद एक ट्वीट करते हुए कहा था कि हमारी प्राथमिकता इस प्लेटफॉर्म से 'स्पैम बॉट्स' को पूरी तरह समाप्त करने पर रहेगी। शेयर बाजार में गिरावट से गौतम अडानी को बड़ा नुकसान, 2 कंपनियों की वैल्यू में आयु भारी गिरावट मोदी राज में 8 सालों के उच्चतम स्तर पर महंगाई, लेकिन अब भी नहीं टूटा है 'मनमोहन सरकार' का रिकॉर्ड जानें कौन हैं Campbell Wilson ? जिन्हे बनाया गया एयर इंडिया का 'महराजा'