नई दिल्ली: माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म ट्विटर (Twitter) का सर्वर डाउन होने की जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार (8 फ़रवरी) रात से ही ट्विटर यूजर्स को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. यही नहीं कुछ यूजर्स को ट्वीट करने पर मैसेज आ रहा है कि आप अपनी डेली लिमिट को पार कर चुके हैं. बताया जा रहा है कि यूजर्स को ट्विटर पर ट्वीट करने, मैसेज करने, प्लेटफॉर्म पर नए हैंडल्स को फॉलो करने में दिक्कतें आ रहीं हैं. रिपोर्ट के अनुसार, यूजर्स को यह समस्याएं ऐसे समय में आईं हैं, जब एलन मस्क की कंपनी Twitter ने सब्सक्रिप्शन सेवा लॉन्च की है. इसके तहत Twitter का सब्सक्रिप्शन लेने के बाद यूजर्स 4000 अक्षरों तक के ट्वीट को पोस्ट कर सकते हैं. कंपनी ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि हो सकता है कि ट्विटर आप में से कुछ के लिए उम्मीद के अनुसार, काम न कर रहा हो. परेशानी के लिए खेद है. हमें इसकी जानकारी है, हम इसे दुरुस्त करने के लिए कोशिशें कर रहे हैं. कंपनी ने कहा कि, चिंता की बात नहीं है. यही नहीं कुछ यूजर्स ने बताया है कि TweetDeck भी सही तरीके से काम नहीं कर रहा है. बता दें कि, TweetDeck ट्विटर हैंडल्स को देखने के लिए एक डैशबोर्ड है. यूजर्स को TweetDeck पर लॉगइन करने में भी दिक्कतें आ रहीं है. क्या हिंडनबर्ग ने मुनाफा कमाने के लिए अडानी के खिलाफ रची साजिश ? सुप्रीम कोर्ट में खुलेंगे राज़ राहुल गांधी का दावा फिर निकला 'झूठा' ! जिसने अडानी को बेचा एयरपोर्ट, पढ़ें उस GVK ग्रुप का बयान 14 फरवरी को मनाया जाएगा 'काऊ हग डे' ! गाय को गले लगाने के लिए 200 डॉलर क्यों दे रहे विदेशी?