नई दिल्ली. माइक्रोब्लोगिंग साइट ट्विटर ने save for later बुकमार्किंग फीचर का परीक्षण करना शुरू कर दिया है. गौर करने वाली बात यह है कि कंपनी ने पिछले महीने ही इस फीचर के बारे में जानकारी दी थी. ट्वीट में बताया गया है कि यूजर्स के नेविगेशन मेनू पर लिस्ट Bookmarks ऑप्शन के साथ यह फीचर किस तरह दिखेगा. कंपनी की एक स्टाफ प्रोडक्ट डिजाइनर टीना कोयमा ने ट्वीट किया, '#SaveForLater टीम की तरफ से खबर! हमने अपने फीचर को 'Bookmarks' नाम देने का फैसला किया है क्योंकि इसका इस्तेमाल आमतौर पर कंटेट सेव करने के लिए होता है और नेविगेशन में मौजूद दूसरे फीचर के साथ इसका नाम फिट बैठता है. उन्होंने ट्वीट किया, हमने सभी डिजाइन को अच्छे से देखा है, जिसके बाद जो आसान है हमने उसे पिक किया है, जो हमारे समुदाय के साथ टेस्ट किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि आपने हमें बताया है कि आप उन ट्वीट्स को प्राइवेट करना चाहते हैं जिन्हें आपने Bookmark किया है. जिसे बाद में सिर्फ आप ही देख सके. इस फीचर की मदद से यूजर उन आइटम की एक अलग लिस्ट तैयार कर पाएंगे जिन्हें वे बाद में देखना चाहते हैं. लॉन्च हुआ फोल्डेबल ब्लूटूथ हेडसेट वोडाफ़ोन को टक्कर देगा एयरटेल का 198 रूपए का प्लान 30 नवंबर को शाओमी लॉन्च करेगी ‘देश का स्मार्टफोन’