सबसे चहेते सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यानी कि ट्विटर को एक बड़ा झटका लगा हैं. बता दें कि ट्विटर को यह बड़ा झटका अपने यूजर्स के कारण लगा हैं. जानकारी छे लिए आपको बता दें कि Twitter ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 17 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है . जबकि इस अवधि में कंपनी ने 90 लाख यूजर्स खो दिए हैं. कंपनी के लिए यह एक चिंता का विषय बन गया हैं. फ्लिपकार्ट सेल : महाछूट के साथ बिक रहा Honor 9 Lite, 2,000 रूपये तक... बता दें कि इतनी बड़े मात्रा में यूजर्स को खोना एक बड़ी क्षति हैं. इतने यूजर्स बनने में महीनों का समय लग जाता हैं. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, यह कंपनी के लिए यूजर्स की अबतक की सबसे बड़ी गिरावट है।कंपनी के मासिक सक्रिय यूजर्स (एमएयू) की संख्या 32.6 करोड़ रही हैं. OPPO F9 के दाम 3 हजार रु कम, लेकिन...इस फ़ोन पर मिल रहे डिस्काउंट से आपा खो बैठेंगे आप Twitter के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोरसी द्वारा जरी एक बयां के मुताबिक़, "हम Twitter को रोजाना की सेवाओं के लिए मूल्यवान बनाने के अपने प्रयासों में सार्थक प्रगति कर रहे हैं." Twitter ने कहा कि उसके यूजर्स की संख्या में गिरावट इस कारण हुई है कि कंपनी स्पैम अकाउंट्स को बंद कर रही है, जो स्वचालित बॉट्स के प्रयोग से यूजर्स को अपनानिशाना बनाते हैं. माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफार्म के कई यूजर्स ने शिकायत क़ी हैं कि उसके फॉलोअर्स में तेजी से गिरावट आई हैं. यह भी पढ़ें... 3500 रु के छप्पड़फाड़ डिस्काउंट में बिक रहा सैमसंग का यह 64 जीबी स्टोरेज स्मार्टफोन बड़ी खबर, लॉन्चिंग से ठीक पहले ONELPUS 6T के धाकड़ फीचर्स का हुआ खुलासा फ्लिपकार्ट धमाका : OPPO का सबसे धाकड़ फ़ोन 3 हजार रु की भारी छूट के साथ बिक रहा हद से ज्यादा गिर गए Samsung के इन फ़ोन के दाम, देखते ही आपा खो बैठेंगे आप दिसंबर से पहले हिंदुस्तान में यह कारनामा करेंगी Realme