बंगाल से अल-क़ायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, जिहादी साहित्य बरामद

कोलकाता: इन दिनों देश में आतंकी गतिविधियां बढ़ती जा रहीं हैं, देश के कोने-कोने से आतंकियों के पकड़े जाने की ख़बरें सामने आ रहीं हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि, इतनी बड़ी संख्या में आतंकी आ कहाँ से रहे हैं, या फिर यहीं के लोग मजहबी कट्टरवाद में अंधे होकर आतंकी बन रहे हैं ? बहरहाल, देशभर में आतंक के खिलाफ कार्रवाई भी जारी है। इसी क्रम में पश्चिम बंगाल पुलिस की विशेष कार्यबल (STF) इकाई ने बुधवार को शासन थाना क्षेत्र के खारीबाड़ी से प्रतिबंधित आतंकी संगठन अलकायदा के दो संदिग्ध सदस्यों को अरेस्ट किया है। 

गिरफ्तार किए गए ये संदिग्ध भारतीय उप-महाद्वीप (AQIS) में प्रतिबंधित आतंकी संगठन अल-कायदा के सक्रिय सदस्य हो सकते हैं। जानकारी के अनुसार, STF ने बुधवार रात करीब 8 बजे दोनों को हिरासत में लिया। STF सूत्रों का कहना है कि हिरासत में लिए गए लोगों की शिनाख्त गंगारामपुर, जिला दक्षिण दिनाजपुर के रहने वाले अब्दुर रकीब सरकार और हुगली जिले के आरामबाग निवासी काजी अहसन उल्लाह के रूप में की गई है।

पश्चिम बंगाल पुलिस के STF ने दावा करते हुए कहा है कि उनके कब्जे से भारत और गैर-मुस्लिमों के खिलाफ युद्ध छेड़ने की शिक्षा देने वाले कई जिहादी साहित्य जब्त किए गए हैं। हिरासत में लिए गए दो आरोपियों के खिलाफ UAPA और IPC के तमाम धाराओं के तहत एक विशिष्ट केस दर्ज किया जा रहा है और अन्य 17 FIR का नाम अब तक की पूछताछ के दौरान सामने आया है।

क्या ईसाई धर्म में 'तिरंगा' फहराने और उसे सलामी देने की मनाही है ?

काश ! नेताजी सुभाषचंद्र बोस की यह बात मान लेते महात्मा गांधी

अगर आप भी हैं फोटोग्राफी के शौक़ीन..., तो आज ही करें ये काम, मिलेगा शानदार इनाम

 

Related News