बजरंग दल के जिला संयोजक सहित दो गिरफ्तार

अयोध्या: शान्ति और साम्प्रदायिक सौहार्द में खलल डालने के आरोप में बजरंग दल के जिला संयोजक को एक साथी के साथ अयोध्या पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है|

उल्लेखनीय है कि बजरंग दल द्वारा आयोजित शिविर में कार्यकर्ताओं द्वारा कथित रूप से राइफल, तलवार और लाठी-डंडे लहराए जाने के बाद इस संगठन के खिलाफ शान्ति और सांप्रदायिक सौहार्द में खलल डालने की रिपोर्ट अयोध्या कोतवाली थाने में बीती रात दर्ज कराई गई थी|

फैजाबाद के एसएसपी मोहित गुप्ता ने बताया कि बजरंग दल द्वारा 10 मई को गैर कानूनी गतिविधियाँ किये जाने का संज्ञान लेते हुए फैजाबाद पुलिस ने शांति, कानून व्यवस्था की स्तिथि और सांप्रदायिक सौहार्द में खलल डालने के आरोप में भगवा दल के जिला संयोजक समेत अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है|

बताया जा रहा है कि हिन्दू संगठन ने अपने कार्यकर्ताओं को हथियारों का प्रशिक्षण देने के लिए अयोध्या में एक आत्म रक्षीय शिविर का आयोजन किया था. बजरंग दल द्वारा संचालित कुछ स्कूलों में राइफल, तलवार और लाठियां भांजने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी और इसे न्यूज चैनलों पर भी दिखाया गया था|

Related News