भयानक हादसे का शिकार हुआ पूरा परिवार, बच्चों ने अस्पताल में ही तोड़ दिया दम

मुजफ्फरनगर: दिनों दिन बढ़ती जा रही घटनाओं की वारदात आज हर किसी के लिए परेशानी का कारण बन रही है. हर दिन कोई न कोई ऐसी खबर सामने आ ही जाती है जो व्यक्ति को पूर्ण रूप से हिला देती है. हर दिन भारत देश में कोई न कोई बड़े हादसे का शिकार होकर अपनी जान खो देता है. जिसके कारण आज पूरे देश के लोगों में दहशत बढ़ती ही जा रही है. वहीं मुजफ्फरनगर के मोरना में शुक्रवार देर रात तेज हवा के साथ हुई बरसात के दौरान शुकतीर्थ के गांव इच्छावाला में अचानक बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्य झुलस गए, जिनमें से दो बच्चों की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  इस हादसे से गांव में दहशत व्याप्त हो गई. शुकतीर्थ के गंगा खादर में कैराना निवासी शालुन अपनी पत्नी साजिदा, पुत्र 12 वर्षीय नाजिम,13 वर्षीय जीशान आदि के साथ ठेके पर जमीन लेकर सब्जी की खेती कर रहा था. तेज हवाओं के साथ आई बारिश से बचने के लिये वह झोपड़ी के अंदर सोने चले गए.

वहीं इस बात का पता चला है कि अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ बिजली झोपड़ी के ऊपर गिरने से एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमेे नाजिम और जीशान की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई.

बांग्लादेश में कोरोना बना तूफ़ान, पूरा देश हुआ इस वायरस का शिकार

राजस्थान में फंसे यूपी के छात्रों के लिए योगी सरकार का बड़ा कदम, वापस लाने के लिए भेजी 100 बसें

भूख से बिलख रहे थे बच्चे, लाचार था बाप, जब कुछ नहीं सूझा तो उठाया ये कदम

Related News