पाकिस्तान की दुर्दशा दयनीय, पोलियो वैक्सीन की हुई चोरी

पाक के लाहौर से पोलियो की दवा चुराने वाले दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. पाकिस्तान में पोलियो जैसी खतरनाक रोग की भी दवा लोग चुराने का कार्य कर रहे हैं. इन दोनों के करीब पांच लाख रुपये की वैक्सीन बरामद की गई है. इनमें से एक स्वास्थ्य अधिकारी है और दूसरा उनका सहयोगी है.दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दें कि बुधवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एलान किया था कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान दो ही ऐसे देश हैं, जहां पोलियो जैसी खतरनाक बीमारी है. अफ्रीका महाद्वीप के 42 मुल्क में से अब किसी देश में पोलिया का कोई केस नहीं है यानि कि ये देश पोलिया निजात हो चुके हैं. 

अमेरिकी जासूसी विमानों ने चीनी सीमा में घुसकर किया ऐसा काम

पाकिस्तान में गवर्नमेंट को कई दिनों पोलियो की दवा की चोरी की न्यूज मिल रही थीं, जिसके पश्चात गवर्नमेंट ने एक टास्क फोर्स का गठन किया जो इसके बारे में सूचना जुटाती. टास्क फोर्स की जांच में दो लोगों को आरोपी पाया गया और दोनों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया. लाहौर के शालीमार पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने स्वास्थ्य अफसर मोहसिन अली को इस मामले में गिरफ्तार किया है, और उसके साथ एक साथी भी हिरासत में लिया गया है. बता दें कि दो सप्ताह पहले ही लाहौर में पोलियो से एक बच्चे की मृत्यु हुई है.

न्यूज़ीलैंड मस्जिद हमला: 51 लोगों के हत्यारे को उम्रकैद, जज बोले- आप घृणा से प्रेरित व्यक्ति

बता दे कि संयुक्त राष्ट्र, यूनिसेफ और रेडक्रॉस की तरफ से की जा रही सहायता के पश्चात भी पाकिस्तान में पोलियो के केस रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं नाइजीरिया और दूसरे अफ्रीकी देश इस खतरनाक बीमारी से मुक्त हो चुके हैं. पिछले दो महीने में पाकिस्तान सरकार ने 11,000 पोलियो कर्मचारियों को हटाया है. आठ महीने में पाकिस्तान में 64 मामले सामने आए हैं. इस साल अप्रैल में इमरान सरकार ने एक​ निर्देश जारी किया था, जिसके तहत पोलियो की वैक्सीनेशन को कम करने का निर्देश दिया गया था. खबरों की माने तो गवर्नमेंट ने यह निर्णय आर्थिक तंगी होने के कारण से अपनाया था.

ड्रैगन पर अमेरिका का शिकंजा, 24 चीनी कंपनियां बैन

अमीरी के 'शिखर' पर जेफ़ बेजोस, बने 200 करोड़ डॉलर की संपत्ति वाले विश्व के पहले शख्स

रूस ने किया दुनिया के सबसे ताकतवर परमाणु बम का परिक्षण, जारी किया वीडियो

Related News