कठुआ: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार देर शाम कठुआ से 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पुलिस थाना बिलावर के तहत मछेड़ी में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां आर्मी के एक कैंप में जवानों की बैरक की दीवार अचानक गिर जाने से सेना के तीन जवान उसमें दब गए। इस दाैरान फ़ौरन राहत व बचाव कार्य कर उन्हें बाहर निकाला गया और आनन-फानन में सबको जिला अस्पताल डीएच बिलावर ले जाया गया। अस्पताल में जहां चिकित्सकों ने दो जवानों को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक जवान का इलाज चल रहा है। इस भयानक हादसे में हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले 45 साल के सूबेदार एसएन सिंह और सांबा के 39 साल के नाइक परवेज कुमार शहीद हो गए। वहीं पानीपत हरियाणा के रहने वाले 46 साल के सिपाही मंगल सिंह जख्मी हो गए और उन्हें एमएच पठानकोट में ट्रांसफर कर दिया गया। यहां पर उनका इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जिस वक़्त जवान बैरक में कुछ काम कर रहे थे तभी वह भरभरा कर गिर गई। और इसी दीवार के मलबे के नीचे सेना के तीन जवान दब गए, जिसमे से दो जवानों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया, जिसका उपचार चल रहा है । IKEA इंडिया का घाटा 720 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा 2021 में फिर से बढ़ सकता है रियल एस्टेट में निजी इक्विटी निवेश सरकार ने डिश टीवी को भेजा डिमांड नोटिस, 4,164.05 करोड़ रूपये का करें भुगतान