इंदौर। शहर के छोटी ग्वालटोली पुलिस ने वाहन चुराने वाले शातिर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपी पढ़े-लिखे हैं। वाहन को चुराने के बाद उनसे मिले वाहन मालिक के लाइसेंस और आधार कार्ड को, सोशल मीडिया के एक एप्लिकेशन की मदद से डाउनलोड कर लेते थे और ओरिजनल वाहन मालिक के फोटो की जगह अपना फोटो लगा लेते थे। आरोपी खुद उस वाहन के मालिक बनकर उसे लोगो को बेच देते थे। एसीपी संयोगितागंज पूर्ति तिवारी के अनुसार, बदमाश मुकेश पिता रामजीलाल गेहलोद निवासी इंद्रा एकता नगर मूसाखेड़ी और उसका साथी मयूर पिता अशोक तलरेजा निवासी नागसेन नगर नागपुर को इस प्रकार की चोरी करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। छोटी ग्वालटोली टीआई राकेश मोदी ने बताया कि, आरोपी मुकेश बीकॉम पास है, वह लॉकडाउन से पहले निजी कंपनी में मार्केटिंग का काम करता था। बाद में ड्राइवरी करने लगा तब उसकी दोस्ती मयूर से हो गई। मयूर ने बीफार्मा की पढ़ाई की है। दोनों बदमाशों के पास से चार होंडा शाइन बाइक और मास्टर की बरामद की गई है। वहीं, दोनों बदमाशों ने विजय नगर, छोटी ग्वालटोली, संयोगितागंज और लसूड़िया इलाकों से बाइकें चुराना कबूला है। एक्सिस बैंक कर्मचारी की संदिग्ध मौत, बिस्तर पर पड़ा मिला शव सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से हो रहे बैंक उपभोक्ताओं के चेक चोरी केनो सलालम में मध्यप्रदेश ने चार स्वर्ण जीतकर रचा इतिहास