हॉनर दो नए कलर वेरिएंट्स में लांच कर सकता है स्मार्टफोन

नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी  हॉनर 6एक्स आज की तारीख में भारत में सबसे सस्ता डुअल रियर कैमरा फोन लांच किया है. वही इस कंपनी ने सबसे पहले स्मार्टफ़ोन अक्टूबर महीने में चीन में ही लॉन्च किया था और उसके बाद चीन ने जनवरी माह में स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया.

कीमत  हॉनर 6एक्स फ्लैश सेल के माध्यम से अमेजन इंडिया पर प्राप्त किया जा रहा है. वही भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 12,999 रुपये से शुरू है. इस कीमत में यूज़र को 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलता है. वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी हुई है

स्पेसिफिकेशन और डिजाइन 

हॉनर 6एक्स के डिजाइन में मैटल और प्लास्टिक का प्रयोग हुआ है इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. हॉनर 6एक्स में कंपनी ने डुअल कैमरा सेटअप देकर कुछ नया करने की कोशिश की है. इस स्मार्टफोन का कलर ग्रे और गोल्ड है 

डिस्प्ले व प्रोसेसर -

हॉनर 6एक्स में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080 x 1920 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन 2.5डी कर्व्ड ग्लास आईपीएस डिस्प्ले है. चीनी कंपनी ने 1.7 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर किरिन 655 प्रोसेसर का प्रयोग किया है

कैमरा - वही अगर इस फ़ोन का कैमरा देखे तो हॉनर 6एक्स में 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे मिलेंगे है वही फ्रंट पैनल 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल रहा है  

बैटरी बैकअप - इस हॉनर 6एक्स में 3340 एमएएच की बैटरी मिली है. एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर अधारित ईएमयूआई 4.1 पर चलेगा. यह 600 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और 23 घंटे तक का टॉक टाइम देने को कहा है 

कनेक्टिविटी-

कनेक्टिविटी फ़ीचर में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.1, माइक्रो-यूएसबी और जीपीएस को शामिल किया गया है 

Nokia 150 भारत में मिल रहा है मात्र 2299 रुपये में, दिए गए है यह फीचर्स

नोकिया जल्दी लेकर आने वाला है Nokia 3, Nokia 5, Nokia 6 स्मार्टफोन, Nokia 3 में दिए जायेगे यह फीचर्स

वनप्लस 3टी की जाने खासियत, पढ़े रिव्यू

 

Related News