त्रिची: सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाने के बाद विवाद में आये जलीकट्टू के आयोजन के बारे में हाल ही में जानकारी मिली है कि इस आयोजन के चलते तमिलनाडु के पुदुकोट्टई जिले के रपूसल में आयोजित जलीकट्टू खेल में 2 लोगों की मौत हो जाने के साथ ही 129 लोग घायल हो गए हैं. बताया गया है कि सांड के सींग से बुरी तरह घायल हो जाने के बाद दो लोगो की मौत के साथ अन्य लोग जख्मी हो गए है. मरने वालो में 26 साल के राजा और 25 वर्ष के मोहन शामिल है. पुदुकोट्टई के एसपी जे. लोगनाथन ने इस बारे में जानकारी दी है कि सांड के सींग से राजा और मोहन बुरी तरह घायल हो गए थे. वही एक शख्स ने जब अपने कूबड़ से सांड को रोकना चाहा तो उसके पेट में सांड ने सींग मार कर घायल कर दिया जबकि दूसरा शख्स जिस वक्त काबू करने की कोशिश कर रहा था तब सांड ने उसकी पसलियों के टुकड़े टुकड़े कर दिए. घायलो को पुदुकोट्टई सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहा पर उपचार के दौरान दो लोगो की मौत हो गयी है, वही अन्य घायलो का भी उपचार किया जा रहा है. आपको बता दे कि रविवार को तीन वर्ष के लंबे अंतराल के बाद राज्य सरकार की तरफ से जलीकट्टू का आयोजन की इजाजत देने के लिए लाए गए अध्यादेश के बाद पहली बार किया गया था. जिसके चलते हादसे की खबर मिली है. जल्लीकट्टू पर सतर्क तमिलनाडु सरकार, SC में कैविएट दाखिल आखिर जीत गया जल्लीकट्टू, CM पन्नीरसेलवम करेंगे उद्घाटन और फिर पाया जाएगा सांडो पर काबू जलीकट्टू को केंद्र ने दी स्वीकृति, PM बोले तमिल की संस्कृति पर गर्व है जल्लीकट्टू मामले में धनुष ने पेटा से मिले पुरस्कार को बताया अपमान आध्यात्मिक गुरू आए जल्लीकट्टू के समर्थन में