मुरैना में जेल की दीवार तोड़कर दो कैदी फरार

मुरैना: मिली जानकारी में पता चला है कि मध्यप्रदेश के मुरैना में जिला जेल से दीवार तोड़कर दो कैदी फरार हो गए है. वही इस मामले में जेल प्रशासन पर भी लापरवाही के सवाल उठ रहे हैं. जिसमे जानकारी मिली है कि केदियो के फरार होने के कारण 4 अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है. 

दीवार तोड़कर भागने वाले कैदियों में ओमप्रकाश जाट और अनिल धनेला शामिल है, जिनके ऊपर हत्या, लूट और दुष्कर्म के मामले है. इनके भागने के बारे में तब पता चला जब  जेल के अंदर दोपहर में कैदियों की गिनती की गयी. कैदियों के भागने के बारे में पता पड़ते ही, इस बारे में अलर्ट जारी कर दिया गया है.

कैदियों के फरार होने के मामले में चार प्रहरियों ब्रजेंद्र परमार, फूलसिंह कुशवाह, राम अवतार और दाताराम को निलंबित कर दिया गया है. वही फरार हुए कैदियों की तलाश की जा रही है. 

नाभा जेल फरार मामले का मास्टरमाइंड सहित चार गिरफ्तार

ISI जासूस 27 तक रहेंगे केंद्रीय जेल में

कैदी महिला जेल में हुई गर्भवती जानिए कैसे

तिहाड़ जेल में हुआ फैशन शो का आयोजन

 

Related News