TVS की ये मोटरसाइकिल चलेगी इथेनॉल से, जानिए अन्य खासियत

कल 12 जुलाई को TVS ने भारत की पहली इथेनॉल से चलने वाली मोटरसाइकिल टीवीएस आरटीआर 200 एफआई ई100 लॉन्च की है. इस मोटरसाइकिल को देश के रोड ट्रांसपोर्ट और हाइवे और माइक्रो, स्माल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज मंत्री नितिन गडकरी, नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत और टीवीएस मोटर कंपनी के चेयरमैन वेणू श्रीनिवासन ने लॉन्च किया.

Yamaha बाइक की कीमत चढ़ी, जाने कितनी बढ़ी

इस शानदार बाइक टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी एथानोल कॉन्सेप्ट को 2018 में दिल्ली में हुए ऑटो एक्स्पो में पहली बार शोकेस किया गया था. टीवीएस अपाचे टीवीएस मोटर का फ्लैगशिप ब्रांड है, जिसके पूरी दुनिया में 3.5 मिलियन से ज्यादा ग्राहक हैं. लॉन्च के दौरान टीवीएस मोटर कंपनी के चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन ने कहा कि हम भारत के रोड ट्रांसपोर्ट और हाइवे और माइक्रो, स्माल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 फाई ई 100 को लॉन्च करते हुए काफी खुश हैं.TVS Apache RTR 200 Fi E100 स्पोर्ट्स में हरे रंग के ग्राफिक्स और इथेनॉल लोगो दिया गया है. यह बाइक ट्विन स्प्रे ट्विन पोर्ट ईएफआई टेक्नोलॉजी से लैस है. जो कि चलाने में शानदार और बेहतर रेसपोन्स प्रदान करती है. यह सिस्टम सभी स्थितियों में बेहतर पावर प्रदान करता है. पावर की बात की जाए तो यह मोटरसाइकिल 8500 आरपीएम पर 21 पीएस की पावर और 7000 आरपीएम पर 18.1 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है. अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो यह बाइक 129 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है.

भारत की सड़कों पर तेज रफ्तार से दौड़ रही ये शानदार बाइक्स

प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत में इथेनॉल रिन्यूएबल प्लांट सोर्स से बनाया जाता है. यह नॉन-टॉक्सिक, बायोडिग्रेडेबल साथ ही सभालने में आसान, स्टोर और ट्रांसपोर्ट के लिए सुरक्षित है. एक ऑक्सीजन वाले फ्यूल में 35 फीसद ऑक्सीजन होता है. फ्यूल के तौर पर इथेनॉल का उपयोग पेट्रोलियम के आयात पर निर्भरता को कम करेगा और ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ाएगा. यह स्पेशल एडिशन की बाइक महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में 1,20,000 के आर्कषक दामों में उपलब्ध है.

इस लग्जरी साइकिल के हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक है पावरफुल, कीमत उड़ा देगी होश

Bajaj अपनी इस शानदार बाइक को कर सकती है बंद

भारत में CFMoto बाइक इस दिन होगी लॉन्च

Related News