GST इम्पैक्ट : 1 जुलाई के बाद सस्ती हो जाएंगी स्कूटर और बाइक्स

आगामी एक जुलाई से जहाँ भारत में GST लागू हो रहा है जिससे टेक्स सिस्टम में बदलाव आ जायेगा जिसकी वजह से स्कूटर और बाइक की कीमतों में बदलाव आएगा जिसका सीधा फायदा कम्पनी अपने ग्राहकों को देना चाहती है. आपको बता दें कि प्री-GST इफ़ेक्ट के रूप में कई कंपनियां GST से पहले ही अपनी बाइक्स और स्कूटर पर डिस्काउंट ऑफर दे चुकी है.

अभी हाल ही में होंडा की स्कूटर और बाइक की कीमतों में छूट की घोषणा की गई है. एक खबर के होंडा अपनी बाइक और स्कूटर पर 3 से 5 प्रतिशत की छूट दे सकती है. बताया जा रहा है कि होंडा की स्कूटर एक्टिवा और बाइक यूनिकॉर्न पर 1 जुलाई से कीमतों में छूट देखने को मिलेगी. लेकिन इसी श्रेणी में 350 cc से ज्यादा इंजन वाली बाइक की कीमतों में वृद्धि देखने को मिलेगी.

बताया जा रहा है कि GST लागू होने के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर में कीमतों में 1 प्रतिशत की वृद्धि होगी. लेकिन फिलहाल होंडा के इन दो मॉडलों पर छूट दी जा रही है अगर आप भी होंडा की एक्टिवा और यूनिकॉर्न को खरीदना चाहते है तो यह आपके लिए सही समय है.

GST लागू होने पर ओला -उबर का लीज रेंट होगा महंगा

GST इफ़ेक्ट : 1 जुलाई से होंडा की एक्टिवा की कीमत में मिलेगी छूट

GST लागू होने पर मिलेगी एक लाख नौकरियां

 

Related News