सूरजपुर : जिले के रामनगर में रविवार देर रात दम घुटने से दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। तीनों युवक कुएं में गिरे मवेशी को बचाने के लिए उतरे थे। सूचना पर सोमवार सुबह प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। फिलहाल दोनों युवकों के शवों को कुएं से बाहर निकालने का काम जारी है। घायलों को अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस ट्रक से भिड़ी, 11 की मौत इस तरह हुआ हादसा जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि कुएं में पानी भरा हुआ था, लेकिन कई सालों से उसका उपयोग नहीं किया जा रहा था। जानकारी के अनुसार, बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के रामनगर में पतरापारा गांव के तीनों युवक बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि रविवार रात करीब 11 बजे एक ग्रामीण युवक का मवेशी कुएं में गिर गया था। इस पर मवेशी मालिक ने अपने साथ दो अन्य युवकों को लिया और मवेशी को बचाने के लिए कुएं में उतर गए। घाघरा नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबकर मौत इसी के साथ इसी दौरान जहरीली गैस का रिसाव होने लगा और तीनों उसकी चपेट में आ गए। गैस रिसाव के कारण दम घुटने से दो युवकों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर स्थानीय ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और तीसरे युवक को बचाने का प्रयास शुरू किया। किसी तरह बड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला जा सका। हालांकि उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। अनियंत्रित होकर से ट्रेलर से जा टकराई बस, हादसे में 8 की मौत इस पहाड़ी राज्य में गर्मी और उमस से लोग बेहाल शिमला में अचानक बढ़ने लगी पर्यटकों की संख्या से लगने लगा सड़कों पर जाम