सोशल मीडिया पर पिस्टल दिखाने से दो युवक गिरफ्तार

इंदौर: सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो पोस्ट करना दो युवकों को भारी पड़ गया। जानकारी के अनुसार बता दें कि क्राइम ब्रांच ने उनकी निगरानी की और दोनों को हथियारों के साथ पकड़ लिया है। वहीं पुलिस आरोपियों से हथियार बेचने वाले गिरोह के बारे में पूछताछ कर रही है।

पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए मलाजखंड के जंगल में नक्सलियों ने लगाए थे लैंडमाइन

यहां बता दें कि एएसपी अमरेंद्र सिंह के अनुसार सायबर सेल की टीम सोशल मीडिया पर सक्रिय अपराधियों की निगरानी कर रही थी और इसी दौरान दो युवकों के बारे में जानकारी मिली। दोनों हाथ में पिस्टल-कट्टा लिए फोटो शेयर कर चुके थे। वहीं पुलिस ने छानबीन की और सोमवार रात सैयद पिता मेहफूज हुसैन निवासी सांतेर देपालपुर और फौजान पिता फेजले बरी निवासी छत्रीपुरा को पकड़ लिया है।

सबरीमाला मंदिर: विरोध प्रदर्शन और पुलिस की कार्यवाही के बीच, श्रद्धालुओं की संख्या में आई गिरावट 

गौरतलब है कि दोनों से देशी कट्टा और पिस्टल व कारतूस बरामद हुए हैं। एएसपी के मुताबिक सैयद ने बताया कि वह वीर सावरकर शूटिंग रेंज में शूटिंग करता था और उसे हथियारों का शौक है। लोगों को डराने-धमकाने के उद्देश्य से कट्टा खरीदा था। आरोपित फौजान गाड़ियां खरीदने-बेचने का व्यवसाय करता है। वह दोस्तों के बीच रौब झाड़ने के मकसद से पिस्टल खरीदकर लाया था।

खबरें और भी 

इज्तिमा के लिए रेलवे प्रशासन ने की विशेष व्यवस्थाएं यात्रियों को नहीं होगी कोई परेशानी

जम्मू कश्मीर: विधानसभा भंग होने के बाद, भाजपा ने बुलाई विधायकों की अहम् बैठक

जम्मू कश्मीर: आतंकियों ने किया गुलगाम में सेना के कैंप पर हमला

Related News