करंट लगने से दो युवकों की मौत

बालाघाट के भरवेली फैरो प्लांट में 2 युवकों की मौत करंट लगने से हो गई है. ये दोनो ही युवक बाहरी बताये जाते हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पहले युवकों की मौत के पीछे हत्या की शाजिस बताई जा रही थी. हालांकि पोस्टमार्टम में करंट से मौत की पुष्टि हो गई है. इस पुरे मामले पर पुलिस की जांच जारी है. पुलिस ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि युवकों की मौत करंट लगने से ही हुई है. 

खबरों के अनुसार शनिवार को जैसे ही मायल भरवेली के फेरोप्लांट में युवकों की मौत की खबर सामने आयी तो पुरे प्लांट में हड़कंप मच गया. इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी सूचना पर पुलिस ने दोनों युवकों के शव को जब्त कर लिया. शव जब्त होने के बाद के पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया था.     

इन दोनो युवकों की मौत के बाद सवाल प्लांट की सुरक्षा वयवस्ता पर भी उठाये जा रह है. इस बात की भी जांच होना है की प्लांट के अंदर ये युवक कैसे प्रवेश कर गए. प्रवेश के दौरान युवकों को करंट कैसे लगा इस बात की भी जांच की जाना है.     

छात्रावास में पानी की किल्लत से छत्राएं परेशान

मध्यप्रदेश: नाबालिग से दुष्कर्म कर जिन्दा जलाया

छतरपुर के पास एक यात्री बस में आग लगी

 

Related News