वाॅशबेसिन में मिली दो माह की नवजात बच्ची, गोद लेने के लिए पहुंचे दर्जनभर लोग

अग्रोहा: आज पूरे देश में महिला दिवस धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. वहीं, दूसरी और एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया हैं. जहां अग्रोहा धाम के टॉयलेट के वाॅशबेसिन में करीब दो माह की नवजात बच्ची रखी मिली है. उसे सजा-संवार कर शायद उसकी मां छोड़ गई. उसके माथे पर काला टीका भी लगा है, ताकि उसे किसी की नजर न लगे. पास में एक बैग में उसके कपड़े भी मिले हैं. धाम के मैनेजर संदीप कुमार की सूचना पर पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया और अग्रोहा धाम में घूमने आए सभी श्रद्धालुओं से पूछताछ की, परन्तु कुछ भी पता नहीं चला सका हैं. पुलिस ने बच्ची को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया दिया हैं.

मेडिकल के सीएमओ डाॅ. राहुल गौतम ने शिशु विभाग के चिकित्सकों की टीम से जांच करवाई तो पता चला बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है. बच्ची को चाइल्ड वेलफेयर टीम को-ऑर्डिनेटर अंजलि को साैंप दिया गया है. वहीं, क्राइम ब्रांच टीम के एसआई अशोक ने यह जानकारी दी हैं कि बच्ची को सीडब्लूसी को पेश किया जाएगा. धाम के मैनेजर संदीप कुमार ने यह बताया हैं कि स्वीपर उषा देवी टॉयलेट साफ करने गई थीं. वहां वाॅशबेसिन में दो माह की बच्ची रो रही थी और पास में एक कपड़ा का थैला रखा था. उसने सोचा की बच्ची की मां वाॅशबेसिन में रख कर टॉयलेट गई होगी और उसने रोती हुई बच्ची को चुप कराने का प्रयास किया. लेकिन, काफी देर तक उसे लेने कोई नहीं आया तो मैनेजर ने लाउड स्पीकर से मुनादी भी कराई. फिर पुलिस बुलाई गई.

सीएमओ डाॅ. राहुल गौतम ने यह जानकारी दी हैं कि मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन विभाग में करीब दो घंटे बच्ची काे रखा गया. इसी के बाद थोड़ी ही देर में बच्ची को गोद लेने के लिए करीब आधा दर्जन लोग पहुंच गए. मेडिकल का स्टाफ भी बच्ची को अपनाने के लिए तैयार है.

शादी समारोह में गई छात्रा के साथ हुआ दुष्कर्म

पैसे चुराने के लिए चोरों ने किया एटीएम में विस्फोट

पंडित ने दुल्हन के नाम के साथ लगाया 'जी', तो पति ने किया कुछ ऐसा

Related News