सबसे पहले तो आपको बता दे कि आज टीचर्स डे यानी शिक्षक दिवस, जिसे हर स्कूल पर कॉलेज में मनाय जाता है. बच्चे बड़ी ही ख़ुशी के साथ इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं और अपने टीचर्स को ये बताते हैं कि उनकी लाइफ में टीचर्स कि ज़रूरत है. हर साल 5 सितम्बर को मनाया जाता है ये टीचर्स डे. तो आज है टीचर्स डे जिस खास मौके पर हम आपके लिए एक खास वीडियो लेकर आये हैं जो टीचर्स डे पर ही बनाया गया है. तो आइये दिखाते हैं यूट्यूब चैनल Rishhome ने. हमारी लाइफ में कितने तरह के टीचर्स होते हैं ये अपने भी देखा ही होगा, कोई होते हैं जो बहुत ही खूबसूरत या हैंडसम होते हैं, कुछ ऐसे होते हैं जो हमे भाषण ही दिया करते हैं, कुछ ऐसे होते हैं जो हमारा फ्यूचर बताने में लगे रहते हैं और कुछ होते हैं बहुत ही भुक्कड़ जिन्हे खाने के अलावा कुछ और नहीं सूझता. ऐसे ही टीचर्स होते हैं जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. चलिए देखिये इस वीडियो को जो काफी मज़ेदार है. Teacher's Day : टीचर्स डे पर आपके दिमाग में क्या आता है सबसे पहले Video : गणेश आरती में हमे मिलते हैं अलग अलग तरह के लोग, जानिए उनके बारे में दूसरों की ज्यादा मदद करना भी आपके लिए भारी पड़ जाता है