U19 World Cup: शानदार जीत और क्लार्क के ऑलराउंड प्रदर्शन से न्यूजीलैंड पहुंचा सेमीफाइनल में

न्यूजीलैंड ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के दूसरे क्वार्टरफाइनल में वेस्टइंडीज को 2 विकेट से करारी मात दी. वहीं बीते बुधवार यानी 29 जनवरी 2020 को बेनोनी में खेले गए टूर्नामेंट के दूसरे क्वार्टरफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने रोमांचक मुकाबले में दो गेंद शेष रहते हुए जीत दर्ज की. जंहा न्यूजीलैंड ने फिल्ड और क्लार्क के ऑलराउंड प्रदर्शन की दम पर वेस्टइंडीज को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही. गेंदबाजी में जबरदस्त प्रदर्शन करने के बाद दोनों खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी में नौंवें विकेट के लिए 86 रनों की नाबाद साझेदारी और टीम को हारे हुए मैच में जीत दिला गए.

वहीं मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और कर्क मैकेंजी के 99 रनों की बदौलत 47.5 ओवर में 238 रन बनाए और पूरी टीम आलआउट हो गई. न्यूजीलैंड की तरफ से क्लार्क ने 7.5 ओवर में दो मेडेन के साथ 25 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट गिरा दिए.

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने खराब शुरुआत की और बिना किसी बड़ी साझेदारी के लगातार विकेट गिराते गई. टीम के एक वक्त पर 153 रन पर आठ खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे. लेकिन नौंवें विकेट के लिए जोए फिल्ड और क्रिस्चियन क्लार्क ने साथ मिलकर 86 रनों की मैच जीताऊ पारी खेली और नाबाद रहते हुए टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा गए. फिल्ड ने जहां 58 गेंदों में 38 रन बनाए वहीं क्लार्क ने 42 गेंदों में 46 रन बनाए.

Ind Vs NZ: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा रोहित शर्मा का 'विजयी' छक्का, आप भी देखें Video

फुटबॉल खिलाड़ी बलवंत बने ICL 6 के चैम्पियन, ATK को पहुँचाया शीर्ष पर

इस फुटबॉलर को है महंगी गाड़ियों का शौक

Related News