जहाँ GST का असर सब तरफ पड़ा है तो वहीं Uber भी इससे अछूता नहीं है एक खबर के मुताबिक GST का फायदा uber की राइड्स में भी देखने को मिला है. आपको बता दें कि मोबाइल एप के जरिये टैक्सी सेवा मुहैया करवाने वाली कम्पनी Uber भारत में भी अपनी बेहतरीन टैक्सी सेवा के लिए जानी जाती है. आपको बता दें कि GST लागू होने के बाद Uber के राइडर्स को 1 % का फायदा मिलने लगा है. जो टैक्स 30 जून तक 6 % था वह 1 जुलाई से 5 % रह गया है. जिसकी वजह से uber के किराए में 1 % कि छूट देखने को मिल रही है. आपको बता दें कि एक खबर के मुताबिक 30 जून और 1 जुलाई के Uber के बिल की तुलना की गई तो पता चला की इसमें राइडर्स को 1 % का फायदा मिल रहा है. इसका मतलब यही है कि GST के लागू होते ही लोगों को इसका सीधा फायदा देखने को मिल रहा है. अब देखना ये है कि आने वाले समय में बाकी जगहों पर GST का क्या असर रहता है. पेट्रोल और डीजल को लेकर बाद में निर्णय लेगी GST परिषद Video : जानिए, GST पर क्या कहता है विदेशी मीडिया? बॉलीवुड ने भी किया GST का स्वागत