नई दिल्ली : ऑनलाइन कैब सर्विस देने वाली कंपनियों से जब भी आपको कैब बुक करना होता है तो सबसे पहले आप एप्लीकेशन डाउनलोड करते है इसके बाद उसमे अपना रजिस्ट्रेशन करते है और फिर कही जा के राइड का आनंद ले सकते है. लेकिन यह लंबी प्रक्रिया करना हर बार सम्भव नहीं होता है. कई बार तत्काल बुक करना होता है. इसलिए उबर ने अपने ग्राहकों को एक नयी सुविधा दी है Dial an Uber इस सुविधा के अनुसार अब आपको कैब बुक करने के लिए एप्लीकेशन की जरुरत नहीं होगी. कंपनी का कहना है की कई बार ऐसी स्थिति बनाती है की नेटवर्क अच्छा नहीं होता है या फिर तुरंत ही कैब बुक करना होता है ऐसे में लंबी प्रक्रिया से कोई नहीं गुजरना चाहेगा. इसलिए यह नया फीचर पेश किया गया है. कंपनी ने बताया की इसे अभी केवल 4 शहरों में शुरू किया गया है. ये सर्विस लो नेटवर्क पर भी इस्तेमाल की जा सकती है. बेहतर प्रतिक्रियाएं मिलने के बाद हमने इसे पूरे देश में लांच कर दिया है. जिस काम में एयरटेल को 12 साल लगे वो काम Jio ने 83 दिन में किया एप्पल मैकबुक प्रो का टच वेरिएंट भारत में चुनिंदा रिटेलर के पास उपलब्ध