ऐप के आधार पर अपनी कैब सुविधा के लिए दुनियाभर में चर्चित उबेर अब जल्द ही उड़ने वाली टैक्सी लाने की तैयारी कर रही है। बता दे कि उबेर 2020 तक टेक्सस और दुबई में अपनी ये सुविधा शुरू करेगी। इसकी जानकारी कंपनी के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर जेफ होलडेन ने दी है। क्या है कंपनी की योजना- 1.उबेर इस के इस छोटे इलेक्ट्रीक वीटीओएल (वर्टिकल टेक ऑफ और लैंडिंग) एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल करेगी। 2.इसके लिए कंपनी ग्राहकों को 1.32 डॉलर प्रति मील का चार्ज करेगी। 3.यह कीमत उबेर की कैब बुकिंग कीमत से थोड़ी ज्यादा है। 4.फर्म का कहना है कि समय के साथ-साथ उड़ने वाली टैक्सी का किराया रोड़ पर चलने वाली कार से सस्ती हो जाएगी। 5.उबेर के अलावा लगभग एक दर्जन कंपनियां इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। 6.इससे पहले भी उड़ने वाली टैक्सी की दुबई में लॉन्चिंग की बात सामने आई थी। 7.उबेर ने उड़ने वाली टैक्सी को लेकर अपना प्लान साझा करते हुए कहा कि हम शहरों के बीच इस सुविधा की शुरुआत करेंगे और उसके बाद इसे शहर में शुरू करेंगे। टीवीएस मोटर्स ने अपने डीलरों को दिए 57 करोड़ रुपये ओला जल्द भारत में लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक टैक्सी महिंद्रा Mojo Trail कैलेन्डर की घोषणा हुई, जल्द करे रजिस्ट्रेशन काइनेटिक ने इंडियन मार्केट में लॉन्च किया एडवांस्ड लीथियम-आयन बैट्री वाला इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर