मर रहे है लोग, नहीं पूरा हुआ नोटबंदी का उद्देश्य : ठाकरे

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को नोटबंदी को लेकर केंद्र पर निशाना साधा. ठाकरे ने कहा कि केंद्र का नोटबंदी का उद्देश्य पूरा नहीं हुआ,बैंको की कतारों में लोग मर रहे है. और सीमा पर आतंकवादियो का हमला अभी भी जारी है. मुम्बई में एक समारोह में शामिल होने आये शिवसेना प्रमुख ठाकरे ने कहा कि हमारे जावानो ने सरहद पर दुश्मनो की गोलियों का सामना किया है पर उन्हें सेवानिवृति के बाद अपना पैसा नहीं मिल पा रहा है.

यहाँ पर शिवसेना प्रमुख ने नरेंद्र मोदी के उस बयान का भी जिक्र किया जिसमे उन्होंने कहा था कि 1978 में मोरारजी देसाई ने नोटबंदी का फैसला लिया था. ताकि देश की अर्थव्यवस्था बेहतर हो. लेकिन इंदिरा गांधी ने इस फैसले को लागू नहीं होने दिया क्योकि इंदिरा गांधी में हिम्मत नहीं थी नोटबंदी को लागू करने की.

उद्धव ने कहा कि नोटबंदी की घोषणा करते हुए BJP ने कहा था कि इससे आतंकवाद पर लगाम लगेगी. लेकिन पहले की तरह अब भी हमारे जवान शहीद हो रहे है. और इस नोटबंदी के कारण आम आदमी को परेशानी हो रही है.

नोट बदलने के मामले में RBI के 3 अधिकारी गिरफ्तार

सेना के काफिले पर हमला, 3 जवान शहीद

Related News