मुंबई। केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी को लेकर किए गए प्रावधानों में बदलाव की घोषणा के बाद इस मामले में, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि, केंद्र की नरेंद्र मोदी नेतृत्व वाली सरकार जनता के आगे झुक गई और, सरकार ने जीएसटी को लेकर टैक्स की सीमा निर्धारण पर घोषणा की। लोग परेशान हैं, दीपावली का पर्व नज़दीक है लेकिन, लोगों के पास से, धनराशि जा रही है। आखिर सरकार लोगों से कितना टैक्स वसूलेगी। वह जनता को कितना लूटेगी। आखिर क्या बीते तीन माह में सरकार के पास जीएसटी से जमा धनराशि एकत्रित हुई है वह, लौटाई जाएगी। सरकार जिस तरह से जनता के आगे झुकी है उससे स्पष्ट है कि, यह सरकार झुक सकती है। इस सरकार को जनता के सब्र के बांध को नहीं तोड़ना चाहिए। यदि, जनता की सहनशीलता का अंत देखा जाएगा तो, यह खतरनाक होगा। यह ठीक नहीं होगा। उल्लेखनीय है कि, केंद्र सरकार ने जीएसटी प्रावधानों में बदलाव की घोषणा शुक्रवार को की थी। ऐसे में कुछ वस्तुओं पर किए गए कर के निर्धारण को बदला गया था। जेल की रोटियों ने राम रहीम का वजन घटाया नोटबंदी और जीएसटी का असर दिखने लगा है - जेटली दिवाली से पहले तोहफा, अब 2 लाख तक की खरीददारी पर नहीं देना होगा पैन कॉर्ड