रेलवे में निरंतर सुधार हो रहा है, साथ ही रेलों के दर्जे भी बढ़ाए जा रहे हैं.इसी कड़ी में कानपुर सेंट्रल-उधमपुर सेंट्रल एक्सप्रेस ट्रेन का दर्जा बढाकर इसे सुपरफ़ास्ट बनाया जा रहा है. यह ट्रेन अब इलाहाबाद तक दौड़ेगी. 10 जून से रेलगाड़ी नंबर 14155/14156 उधमपुर से कानपुर होते हुए इलाहाबाद तक जाएगी.अब ये ट्रेन इलाहाबाद-उधमपुर-इलाहाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस के नाम से जानी जाएगी. बता दें कि इसके लिए रेलवे ने इस गाड़ी का टाइम टेबल भी बदलने का फैसला किया है. 10 जून के बाद इलाहाबाद-उधमपुर-इलाहाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस हर मंगलवार और शनिवार को दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर चलकर शाम 5.30 बजे कानपुर पहुंचेगी. यहां से 5.40 बजे चलकर ये ट्रेन अगले दिन दोपहर 1.30 बजे उधमपुर पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में यही गाड़ी हर बुधवार और रविवार को शाम 4.20 बजे उधमपुर से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12.10 बजे कानपुर पहुंचेगी. यहांसे 12.15 बजे रवाना होकर ये गाड़ी 3 बजे इलाहाबाद पहुंचेगी यह भी पढ़ें जल्द ही बदलेगा भारतीय रेल का चेहरा, 200 किमी प्रति घण्टा चलेगी रेलें बिलासपुर-कटनी खंड पर आठ दिन तक रेल यातायात रहेगा प्रभावित