उज्जैन: विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल को अर्पित की जाने वाली पगड़ियां अब भक्त अपने घर में ला सकते हैं. भक्त इन पगडियों को प्रसाद के तौर पर अपने घर ले जा सकेंगे. इसके लिए मंदिर परिसर में नया काउंटर भी आरंभ कर दिया गया है. भक्तों की सुविधा के लिए बाबा को चढ़ने वाली पगड़ी को देने के लिए एक पृथक काउंटर खोला गया है. राजाधिराज भगवान महाकाल को चढ़ाई जाने वाली पगडियों और साफे को जो पूजा स्थली की शोभा को बढ़ाती है, उसे मंदिर में अलग से स्थापित किए गए काउंटर से खरीदा जा सकता है. यहाँ रखी पगड़ियों के दाम अलग-अलग है. पगड़ी के अलावा भक्त बाबा महाकाल को चढ़ाई जाने वाली अन्य चीजें भी खरीद सकते हैं. मंदिर समिति ने पगड़ियों और साफों के दाम समिति द्वारा तय कर दिए हैं. इनमें सामान्य पगड़ी 3100, मध्यम पगड़ी 5100, विशिष्ट पगड़ी 7100 रुपए में काउंटर से खरीदी जा सकती है. इन पगड़ियों को मूल्य टैग लगाकर विक्रय के लिए रखा गया है. काउंटर पर तैनात कर्मचारी पगडिय़ों-साफों के दाम अनुरूप दान राशि की रसीद जारी कर भक्तों को पगड़ी भेंट करेंगे. अब तक तीन पगड़िया बिक भी गई है. इसके अलावा यदि, श्रद्धालु भगवान महाकाल को पगड़ी अर्पण करना (स्पर्श कर वापस ले जाने) चाहते हैं, तो उसके लिए 2500 रुपये दान राशि के तौर पर देना होगा. और यदि पगड़ी पूर्ण अर्पण (मंदिर में दान देने अथवा श्रृंगार आदि में अर्पण करने) के लिए देना है तो दान राशि 5000 रुपए तय की गई हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ऐलान, नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए खर्च होंगे 102 लाख करोड़ प्याज़ के बाद अब भिंडी के दामों ने भी छुआ आसमान, जानिए क्या है सब्जियों के भाव घाटे में चल रही Air India को खरीदेगा कौन ? मोदी सरकार ने पहली बार प्रकट की अपनी इच्छा