उज्जैन। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण हेतु उज्जैन से ईंट रवाना होगी। राम नवमी के अवसर पर 5 अप्रैल को उज्जैन से ईंट भेजी जाएगी। बैरवा युवा उज्जैन द्वारा राम नवमी को प्रात: 10 बजे संत बालीनाथ प्रतिमा, तीन बत्ती चौराहा उज्जैन से समाज के विजय चन्द्रावल, प्रिंस लोदवाल, हितेश आकोदिया, रोहित मरमट रवाना होंगे। संतों के सान्निध्य में ये युवा उज्जैन से रवाना होंगे। रामकृष्ण महाराज, भोलेनाथ महाराज, प्रेमगिरि महाराज, रामदास महाराज, उमेशदास महाराज, सरस्वती बालीनाथ महाराज, रजनीकांत महाराज के सान्निध्य में बैरवा युवा दल प्रात: 10 बजे उज्जैन से निकलेगा। महापौर मीना विजय जोनवाल इन युवाओं को हरी झंडी दिखाकर बिदाई देंगी। इस अवसर पर दिनेश जाटवा, सुनील मेहर, राजेश जारवाल, जयप्रकाश जूनवाल, भगवानदास गिरी, राजकमल ललावत, मदनलाल ललावत, रामेश्वर अखण्ड, राजेश मिमरोट, कमलेश मरमट, प्रेमलता बैण्डवाल, सुनील चावण्ड, सुरेश गिरी, हरिशंकर वट, दिनेश सिसोदिया, राजकुमार बंसीवाल, मुकेश पेंटर, प्रभुदयाल जिनवाल, दिग्विजय लोदवाल, आकाश मरमट, भरत भाटिया, दीपक कुवाल, माईकल मरमट, दीपक बेतवाल, डॉ. गौरव पेड़वा, विजय आकोदिया आदि मौजूद रहेंगे। यह जानकारी विजय चन्द्रावल ने दी। हिंदू मुसलमान दोनों मिलकर बनाऐंगे श्री राम मंदिर : गिरिराज सिंह