बंदूक उठाकर रूस का मुकाबला करने निकलीं यूक्रेन की महिला सांसद, वायरल हुईं तस्वीरें

कीव: यूक्रेन और रूस के बीच भीषण युद्ध जारी है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने देश की जनता से हथियार उठाने और अपनी धरती की रक्षा करने की अपील की है. उन्होंने वीडियो जारी करते हुए कहा है कि वो यूक्रेन में ही हैं और लोगों की रक्षा के लिए लड़ रहे हैं. वहीं, राष्ट्रपति की अपील के बीच यूक्रेन में अन्य कई नागरिकों और नेताओं ने भी रूस से मुकाबले करने के लिए हथियार उठा लिए हैं. इस बीच यूक्रेन की महिला सांसद कीरा रूडिक (Kira Rudik) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से  वायरल हो रही हैं, जिसमें वो बंदूक पकड़े खड़ी दिखाई दे रही हैं.

 

सांसद कीरा रूडिक ने हथियार थामे तस्वीरें सोशल मीडियो पर पोस्ट की हैं. तस्वीर वायरल होने के बाद सांसद ने ट्वीट करते हुए बताया है कि वो कलाश्निकोव (kalashnikov rifle) का इस्तेमाल करना जानती हैं. यह बहुत ही वास्तविक लगता है क्योंकि कुछ दिन पहले यह मेरे दिमाग में कभी नहीं आया था. यूक्रेन के पुरुषों की तरह ही देश की महिलाएं भी यहां की मिट्टी की रक्षा करेंगी. बता दें कि रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव में प्रवेश कर चुकी है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने स्वयं रक्षा की जिम्मदारी संभाल ली है. कीव में राष्ट्रपति खुद ही सेना को निर्देश दे रहे हैं. मगर इस बीच बड़ी तादाद में यूक्रेनी नागरिक देश छोड़कर पलायन भी कर रहे हैं.

बता दें कि शुक्रवार देर रात यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने वीडियो जारी करते हुए बताया कि 'हम यहां हैं. हम कीव में हैं. हम यूक्रेन की रक्षा कर रहे हैं.' इससे पहले एक अन्य वीडियो में राष्ट्रपति ने कहा कि, 'मैं यूक्रेन में हूं. मेरा परिवार यूक्रेन में है. मेरे बच्चे यूक्रेन में हैं. वे गद्दार नहीं हैं. वे यूक्रेन के नागरिक हैं. हमें जानकारी मिली है कि रूस के पहले टारगेट पर मैं हूं और मेरा परिवार दूसरे नंबर का टारगेट पर है.'

'मुझे ऑफर नहीं, हथियार दो..', रूसी हमले के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति ने ठुकराई अमेरिका की पेशकश

रूस को झटका: फुटबॉल मैदान पर रूस को लेकर हुआ विरोध

1917 से लेकर पाथ्स ऑफ ग्लोरी तक आपका दिल दहला देगी वर्ल्ड वॉर पर बनी ये फिल्मे

 

Related News