अब भोपाल में भी मिलेगी अमेरिकन यूएम मोटरसाइकिल

अमेरिकन मोटरसाइकिल निर्माता यूएम इंटरनेशनल की भारतीय शाखा ने लोहिया ऑटो के साथ अपनी डीलरशिप का उद्द्घाटन किया है. यह डीलरशिप भोपाल के एम.पी. नगर में स्थित है. इसका उद्घाटन यूएम लोहिया टू-व्हीलर्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ राजीव मिश्रा ने किया.

यह एक अत्याधुनिक डीलरशिप है जिसमे आने वाले समय में यूएम के सामान और परिधान की पूरी रेंज पाई जाएगी. इस डीलरशिप के साथ कम्पनी के पास अब पूरे भारत में 44 डीलरशिप हो गए है. इस मौके पर यूएम लोहिया टू व्हीलर्स प्राइवेट लिमिटेड के सुनील सिंह ने कहा कि यह क्षण हमें बहुत ख़ुशी दे रहा है.

यूएम भोपाल के कर्मचारियों को बिक्री, सेवा, स्पेयर पार्ट्स और ग्राहक सेवा के प्रबंधन में विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया है.जिससे कि यह सुनिश्चित हो सके कि ग्राहक आनंद ले सके. यूएम भोपाल के सीईओ रजत अरोड़ा ने कहा यह हमारे लिए यूएम मोटरसाइकिल्स दुनिया के प्रसिद्द मोटरसाइकिल के प्रतिनिधियों के रूप में हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी ग्राहकों को शानदार मिले.

ये है दुनिया की सबसे महंगी साइकिल कीमत है 25 लाख रूपये

BMW की बाइक G 310R के लिए भारतीयों को करना होगा 2018 तक इंतज़ार

टू-व्हीलर राइडिंग के ज्ञान में महिलाएं पुरुषों से निकली आगे

 

Related News