यूएम ने अपनी दो शानदार बाइक को किया लॉन्च, जाने खासियत

1अप्रैल से लागू बीएस-4 मानक ने मानों पूरी वाहन कंपनियों को हिला कर के रख दिया है। इसको देखते हुए UM मोटरसाइकल्स ने अपनी बाइक्स को बीएस-4 मानक में अपग्रेड कर लिया है। यूएम ने 'रेनेगेड कमांडो' और 'रेनेगेड स्पोर्ट्स एस' को फ्यूल इंजेक्टिड मॉडल्स में लॉन्च किया है।

आपको बता दे कि 'कमांडो' भारत में बिक रही है और 'स्पोर्ट्स एस' k इस साल कभी भी लॉन्च की जा सकती है। इंजन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस पर यूएम लोहिया टू वीलर्स के सीईओ राजीव मिश्रा का कहना है कि, 'हमें यह बताते हुए खुशी है कि भारत में नए बीएस-4 नॉर्म्स लागू होने के बाद हमने कमांडो और स्पोर्ट्स को नए नॉर्म्स के साथ पेश किया है। अब हमारी ये बाइकें फ्यूल इंजेक्शन टेक्नॉलजी से लैस हैं, जो एक्सट्रा पावर के साथ राइडिंग का मजा दोगुना कर देंगी।' आइए जाने इसके शानदार फीचर-

फीचर-  1.रेनेगेड कमांडो और रेनेगेड स्पोर्ट्स एस, दोनों में 279.5सीसी का लिक्विड-कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन लगाया गया है।  2.जो 8,500 आरपीएम पर अधिकतम 24.6 बीएचपी का पावर देता है। 3.व 7,000 आरपीएम पर 21.8 एनएम टॉर्क देता है।  4.कमांडो की कीमत 1.64 लाख रुपये व स्पोर्ट्स एस की कीमत 1.57 लाख रुपये है। 

 

जानिए गर्मियों में अपनी कार को ऐसे रखें कूल और सुरक्षित, पढ़े टिप्स

टेस्ला जल्द भारत में लॉन्चो करेगीं इलेक्ट्रिक कार

फोर्ड 2020 तक लांच करेगी मस्टांग का हाइब्रिड वर्जन

 

Related News