कार्यक्रम से लौट रही उमा भारती की बीच रस्ते में तबियत खराब, हेलीकाप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

रांची: सोमवार को जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती की अचानक तबियत खराब होने पर उनके हेलीकाप्टर की झारखंड के गोड्डा में एमर्जेन्सी लैंडिंग करवाई गयी. वह वाटर रिसोर्स एंड रिवर डेवलपमेंट के तहत साहेबगंज जिले के गंगा तट पर 78 गांव में एक साथ गंगा को स्वच्छ करने की शुरुवात करने आई थी. 

इस दौरान साहेबगंज से धनबाद जाते समय अचानक बीच में बीजेपी नेता की तबियत खराब हो गयी. जिस वजह से उनके हेलीकाप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गयी. डॉक्टर का कहना है की उमा भर्ती को हवाई सफर के दौरान कुछ दवाइयाँ लेने की हिदयात दी गयी थी. किसी कारणवश उमा भर्ती दवाइयाँ लेना भूल गयी थी. जिस वजह से उनकी तबियत ख़राब हुई. 

कार्यक्रम के दौरान अपने भाषण में उमा भारती ने कहा की, "मैंने एक अप्रैल को साहेबगंज की जनता से वादा किया था की नमामि गंगे परियोजना की शुरुआत 15 मई को की जाएगी. सरकार ने छह दिन पहले ही अक्षय तृतीया के शुभ दिन गंगा प्रोज्क्ट शुरू कर वादा पूरा किया."

Related News