उमा भारती ने दिग्विजय को लिया आड़े हाथों, मुस्लिमों को लेकर कही बड़ी बात

भोपाल : केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस एवं उनके वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को लगता है कि यदि वे आतंक एवं आतंकवादियों के पक्ष में बोलेंगे तो इससे भारत का मुसलमान खुश हो जाएगा. इसलिए उनके निशाने पर हमेशा मुस्लिम मतदाता रहते हैं.

पैराग्‍वे में गरजे वेंकैया नायडू, कहा भारत आतंकवाद से निपटने में सक्षम

पुलवामा में हुए आतंकी हमले को दिग्विजय द्वारा ट्विटर पर दुर्घटना लिखे जाने पर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में उमा भारती ने प्रेस वालों को बताया कि, ‘‘दिग्विजय जी जो कहते हैं उसमें उनके निशाने पर हमेशा मुस्लिम मतदाता रहते हैं. ’’ उन्होंने कहा है कि, ‘‘कांग्रेस को ही मुसलमानों की देशभक्ति पर संदेह है. इसलिए उनको ऐसा लगता है कि आतंक के और आतंकवादियों के पक्ष में बोलने में, भारत का मुसलमान खुश होता है.’’

कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं हार्दिक पटेल, जामनगर से चुनाव लड़ने की संभावना

आरएसएस की सार्वजनिक जगहों पर शाखाएं लगाने पर बैन लगाने की बात कांग्रेसी मंत्रियों द्वारा कहे जाने पर उमा भर्ती ने कहा कि, ‘‘संघ के जो स्वयंसेवक हैं, वे राष्ट्रवादी विचारधारा के लोग हैं. उनको इससे कुछ अंतर नहीं पड़ता है.’’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘‘बल्कि मैं तो यह सुझाव दूंगी कि दिग्विजय सिंह एवं कमलनाथ को भी संघ की शाखाओं में जाना चाहिए. वहां से उन्हें देशभक्ति का पाठ सीखने को मिलेगा. उनकी भी समझ में आएगा कि देशभक्ति किसे कहते हैं.’’

खबरें और भी:-

खुद के जाल में फंसी भाजपा, दिग्विजय ही नहीं केशव प्रसाद भी बता चुके हैं पुलवामा हमले को दुर्घटना

अयोध्या विवाद पर बोले सत्यपाल, मुस्लिमों के पूर्वज हैं भगवान श्री राम

केंद्रीय मंत्री वी के सिंह का बड़ा बयान, विपक्ष को हवाई जहाज के नीचे बांधकर ले जाना चाहिए

 

Related News