कानपुर : निर्मल गंगा मिशन के अंतर्गत गंगा निरीक्षण पर आईं केंद्रीय पेयजल, स्वच्छता मंत्री उमा भारती ने कहा कि गंगा में गिरने वाले नाले तो मुड़ गए हैं लेकिन गंदगी अभी बाकी है। वही उमा ने कहा आने वाले डेढ़ साल में गंगा किनारे बहुत से बदलाव देखने को मिलेंगे। गंगा किनारे गंदगी दूर करने के लिए जनजागरण अभियान शुरू करेंगी। सिर्फ सरकारी मशीनरी के काम करने से कुछ ठीक नहीं होगा। निरीक्षण पर हल्का लीकेज दिखा सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर में सरसैया घाट से स्टीमर से गंगा का निरीक्षण के बाद जब वे सीसामऊ नाले के पास पहुंची तो वहां काफी देर तक रुकी रहीं। उन्हें बहुत हल्का लीकेज दिखा, विभागीय अधिकारियों ने बताया कि यह न के बराबर है। एक-दो दिन में यह भी ठीक हो जाएगा। 2024 तक अविरल होगी गंगा केंद्रीय मंत्री उमा भर्ती ने बताया कुंभ के पहले स्नान को गंगाजल आचमन योग्य रहेगा। उत्तराखंड से भी भारी मात्रा में जल गंगा में छोड़ा जाएगा। गंगा को 2019 तक निर्मल बनाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। गंगा को अविरल करने का काम 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है। कुंभ मेले में प्रयागराज जाने वाले यात्रियों के लिए चलाई जाएंगी 400 नई बसें काशी से प्रयागराज की यात्रा कराएगी कस्तूरबा और कमला प्रयागराज: कुंभ कमांड सेंटर के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने किया गंगा पूजन