वॉशिंगटन। अमेरिका के न्यूयोर्क शहर में चल रही सयुंक्त राष्ट्र की महासभा में ईरानी राष्ट्रपति ने अपने सम्बोधन के दौरान ईरान के पश्चिम एशिया छेत्र में अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ रहे तनाव पर अपनी मंशा प्रकट करते हुए कहा है कि अमेरिकी सरकार ईरान की सभी सरहदों से अमेरिकी सैनिकों को हटा दे क्योकिं ईरान अमेरिका से कोई युद्ध नहीं करना चाहता। UNGA : ट्रंप ने भारत की तारीफ करते हुए दी पाकिस्तान को चेतावनी यह बाते ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने आज (गुरूवार, 27 सितम्बर) को अमेरिका के न्यूयोर्क में चल रही सयुंक्त राष्ट्र की महासभा के हलिया सत्र में कही है। इस दौरान उन्होंने साफ़ स्वर में कहा कि ईरान अपनी शरहदों पर अमेरिका से किसी भी तरह का युद्ध नहीं करना चाहता। इस दौरान उन्होंने अमेरिकी प्रशासन पर सवाल दागते हुए यह बह पूछा की उनके देश के पश्चिमी इलाकों में अमेरिकी सेना अभी तक क्यों मौजूद है। मौत और तबाही के बीज बो रहे है ईरानी नेता : डोनाल्ड ट्रम्प उल्लेखनीय है कि इस वक्त अमेरिका और ईरान के बीच के सम्बन्ध अपने अब तक के सबसे बुरे स्तर पर है। कुछ हफ़्तों पूर्व ही अमेरिका ने ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते को खत्म कर दिया था। इसके साथ उसे ईरान पर कई अन्य तरह के प्रतिबंध भी लगा दिए है। इसेक विरोध में ईरान ने भी अपने देश से निर्यात होने वाले तेल के दाम बढ़ा दिए थे जिसके वजह से दुनिया भर में पेट्रोल और डीज़ल के दामों में काफी बढ़ोतरी हुई है। ख़बरें और भी विदेशियों पर और सख्त हुए ट्रम्प, कई लोगों को छोड़ना पद सकता है देश चीन नहीं चाहता कि मैं अगला चुनाव जीतूँ : डोनाल्ड ट्रंप UN महासभा : ट्रम्प के दावे पर हँस पड़े दुनिया भर के नेता